कानपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर मयंक कुमार जैन की अध्यक्षता में 12 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर ’श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी’ द्वारा यह भी बताया गया कि 12 मार्च को माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर की अध्यक्षता में आयोजित उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं का निस्तारण किया जाएगा।
इसी संदर्भ में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में समस्त पीएलबी गण के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें पीएलबी गण को अपनी संबंधित लीगल एड क्लीनिक पर जा जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया उपस्थित समस्त पीएलबी गढ़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु आश्वासन दिया गया।