कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने जनपद कानपुर देहात के समस्त नागरिकों को सूचित किया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिये सभी कामर्शियल फलाईट बन्द है एवं यूक्रेन का एयर स्पेस भी बन्द है, भारतीय दूतावास की यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिये प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भरतीय दूतावास कीव यूकेन द्वारा हेल्पलाईन संचालित किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत् है हेल्प लाइन नम्बर- +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, कन्ट्रोल रूम 1800118797 (नई दिल्ली), ई-मेल आई०डी०-situationroom@mea.gov.in है, उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी / व्यक्ति, जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिये राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है, जिसका विवरण निम्नवत है राज्य कन्ट्रोल रूम को (24×7) टोल फ्री हेल्प लाईन नं-0522-1070 मो0नं०-9454441081, ई-मेल आई०डी० rahat@nic.in, उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात के व्यक्ति/विद्यार्थी, जो यूक्रेन में फँसे है उनके परिजन उनकी सूचना संलग्न प्रारूप पर एवं कलेक्ट्रेट स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम व जनपद / तहसील स्तरीय अधिकारियों को आपदा कन्ट्रोल रूम कानपुर देहात मो0नं0 9044070030, 7523924006, 7398692005, 8429679005, जिलाधिकारी कानपुर देहात 9454417553, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)- 9454417624, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) 9454416410, उपजिलाधिकारी सिकन्दरा मो0नं09454416414, उपजिलाधिकारी डेरापुर मो0नं0-9454416413, उपजिलाधिकारी रसूलाबाद मो०- 9454416415, उपजिलाधिकारी मैथा मो०म०- 9454644116, उपजिलाधिकारी भोगनीपुर मो0नं0- 9454416412, उपजिलाधिकारी अकबरपुर मो०नं०- 9454416411, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मो0नं०- 7409577637 दैवीय आपदा लिपिक मो० नं०- 9151295054, ई-मेल आई0डी0 ककउंादच/हउंपसण्बवउ पर प्रेषित कर सकते हैं।