कानपुर नगर। धान क्रय केंद्र में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो, उनका भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। भुगतान से संबंधित यदि किसी किसान को बैंक से सम्बंधित कोई समस्या हो तो तत्काल लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित कर उनकी समस्या का समाधान त्वरित कराया जाए। क्रय केंद्र एवं क्रय केंद्र कार्यालय में काफी गन्दगी मिली जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की । दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केंद्र पर क्रय नहीं किया जा सका है जिस पर नाराजगी व्यक्त की । लगभग 59 किसानों का भुगतान नहीं किया गया था जिसपर कड़ी फटकार लगाते हुए संबंधित बैंक शाखा से तत्काल समन्वय स्थापित करते हुए भुगतान कराने के निर्देश दिए ।
उक्त निर्देश शनिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने चौबेपुर के राजकीय धान क्रय केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान दिए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान को किसीभी स्थिति में परेशान न किया जाए यदि कोई समस्या हो तो तत्काल उसका निराकरण करते हुए उसका धान क्रय किया जाए। साथ ही किसानों के भुगतान में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए यदि बैंक से संबंधित कोई समस्या हो तो तत्काल लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का निस्तारण कराते हुए किसान का भुगतान सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र में तथा कार्यालय में काफी गंदगी मिली जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सफाई कराते हुए कार्यालय व्यवस्थित करें । लक्ष्य के सापेक्ष क्रय केंद्र में क्रय कम किया गया था जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और भविष्य के लिए सचेत किया गया है।
Reported by: Prabhat Gupta