ऊँचाहार, रायबरेली । कोतवाली क्षेत्र के अलीनगर असकरन पुर निवासी महिला को आवारा पशुओं को खेत में हांकने के आरोप में गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
गाँव निवासी रामरती देवी का आरोप है शुक्रवार की रात उसके घर पर पहुंचकर गांव के ही दो लोगों ने खेत में आवारा पशुओं को खेत में हांकने का आरोप लगाकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़िता ने शनिवार को कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Reported by: Pawan Kumar Gupta