Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यूक्रेन में फंसे लोगों की हेल्प के लिये टोल फ्री नंबर जारी

यूक्रेन में फंसे लोगों की हेल्प के लिये टोल फ्री नंबर जारी

रायबरेली। जनपद रायबरेली के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट बंद है। यूक्रेन का एयरस्पेस भी बंद है, भारतीय दूतावास कीव, यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (विद्यार्थी व अन्य लोग) को संभावित मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय दूतावास, कीव, यूक्रेन द्वारा हेल्पलाइन संचालित किया गया है। हेल्पलाइन नम्बर +911123012113, +911123014104, +911123017905 एवं कन्ट्रोल रूम नं0-1800118797 (नई दिल्ली) ईमेल आई0डी0 उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी/व्यक्ति जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिए राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है। राज्य कन्ट्रोल रूम का (24×7) टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 0522-1070 मो0नं0- 9454441081 ईमेल आई0डी0 rahat@nic.in है।जनपद रायबरेली के निवासी जो वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे है, उनकी सूचना फोन नम्बर 0535-2203320 तथा मोबाइल व्हाट्सएप नम्बर- 9453506484 व 8299226631 अथवा ई-मेल पर एवं प्रारूप पर भी उपलब्ध करा सकते हैं।

Reported by: Pawan Kumar Gupta