Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओवर रेटिंग पाये जाने पर प्रतिष्ठानों पर होगी कड़ी कार्यवाईः जिलाधिकारी

ओवर रेटिंग पाये जाने पर प्रतिष्ठानों पर होगी कड़ी कार्यवाईः जिलाधिकारी

कानपुर। रूस एवं यूक्रेन के मध्य चल रहे विवाद के दृष्टिगत जनपद के कतिपय थोक विक्रेताओं द्वारा रिफाइंड तेल के मूल्य में वृद्धि किए जाने की शिकायत जनपद के नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी नेहा शर्मा को शिकायत प्राप्त हुई, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुए जनपद कानपुर नगर में 7 टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा शनिवार को 39 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच में कही भी ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं मिली। उक्त टीमों द्वारा लगातार जांच की जाती रहेगी।
जानकारी मिली कि टीम 1 द्वारा 5 प्रतिष्ठानों में, टीम 2 द्वारा 4 प्रतिष्ठानों में, टीम 3 द्वारा 4 प्रतिष्ठानों में, टीम 4 द्वारा 5 प्रतिष्ठानों में, टीम 5 द्वारा 11 प्रतिष्ठानों में, टीम -6 द्वारा, 5 प्रतिष्ठानों में तथा टीम 7 द्वारा 5 प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग की जांच की गई। कुल 39 प्रतिष्ठानों में ओवर रेटिंग की जांच की गई जिसमें एक भी शिकायत नहीं मिली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिया है कि कोई भी दुकानदार किसी प्रकार की ओवर रेटिंग नहीं करेगा। यदि किसी प्रकार की ओवर रेटिंग शिकायत मिलती है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

Reported by: Prabhat Gupta