Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मारपीट का केस वापस लेने के लिए आरोपितों ने दी धमकी

मारपीट का केस वापस लेने के लिए आरोपितों ने दी धमकी

सिकंदराराऊ। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में नामजदो पर कोई कार्रवाई न होने के कारण वे आये दिन धमकी दे रहे हैं। इसकी शिकायत पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से की है।शानू पुत्र विकार अली निवासी पुरानी तहसील जामा मस्जिद ने शिकायत करते हुए कहा है कि 4 फरवरी को वह अपने घर में परिवार के लोगों के साथ बैठा था। उसी समय शादाब, नौशाद एवं तालिब पुत्रगण अफजल निवासी मोहल्ला कुरैशियान सिकंदराराऊ एक राय होकर आए और पीड़ित की बहन जो कि दरवाजे की सफाई कर रही थी। उक्त आरोपियों ने उसकी बहन से गंदी गंदी बातें कहना शुरू कर दिया। जब उसकी बहन ने इस बारे में बताया तो पीड़ित ने आरोपितों को ऐसा करने से मना किया। इसी बात को लेकर उन्होंने घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए लात घूंसा व लाठी-डंडों से मारा पीटा ।जिससे पीड़ित घायल हो गया ।उसकी मां आरजू ने उसे बचाने की कोशिश की तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए ।इस मामले की रिपोर्ट कोतवाली में 4 फरवरी को दर्ज कराई गई थी। लेकिन आरोपितों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपित घर पर आकर लगातार मामला वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं।