सिकंदराराऊ। महाशिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। कई स्थानों पर शिव बारात, शोभायात्रा निकाली गई और मेले का आयोजन किए गए। शिवरात्रि को लेकर शिवालय पूरी तरह सजाए गए थे। श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिरों मे पूजा-अर्चना और जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़े। गावों में भी शिव मंदिर आकर्षक रुप से सजाये गये । मंगलवार सुबह से ही शिव मंदिरों में लोगों की भीड़ जुटने लगी और शिव लिंग का पूजन करने और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को आना शुरु हो गया जो दोपहर बाद तक चलता रहा। शिव मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से सजकर जगमगा रहे थे। सभी लोग बोल बम बम के जयकारे लगाकर भगवान शिव की जय जय कार कर रहे थे। रात्रि में भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां गणेश पूजन, शिवलिंग पूजन, जलाभिषेक कार्यक्रम एवं संध्या कालीन भजन कीर्तन कार्यक्रम सहित धार्मिक अनुष्ठान किए गए। महाशिवरात्रि को लेकर चारों ओर भक्ति मय वातावरण बना हुआ था।पुलिस प्रशासन भी चुस्त व दुरुस्त दिखा। सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ शिवालय मे उमड़ पड़ी। ओम नम: शिवाय के जयकारों के साथ भक्तों ने बेल पत्र, फूल के साथ साथ जल एवं दूध अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की।