Wednesday, April 2, 2025
Home » मुख्य समाचार » अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर तीन लोगों की मौत

फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों की रेलवे लाइन से कटकर मौत हो गई। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त थाना नगला खंगर के नगला गुलाल निवासी 22 वर्षीय अश्वनी पुत्र गंगा सिंह के रूप में की गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि अश्वनी फरीदाबाद में काम करता था। जहां से वापस आते समय उसकी ट्रेन से कटकर मौत हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना में थाना लाइनपार क्षेत्र बाजिदपुर में ट्रेन की चपेट में आने से लगभग 45 वर्ष अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी, पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। वही जीआरपी थाना फिरोजाबाद क्षेत्र हिरन गांव के समीप रेलवे लाइन पार करते समय 62 वर्षीय रामसरन पुत्र पुत्तू लाल निवासी झाराना केबरी बैथा गोकुल हरदोई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी जीआरपी ने परिजनों को दी है।