Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर 6 कोःअपील

निःशुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर 6 कोःअपील

हाथरस। मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने बताया कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं श्री जी बाबा चिकित्सा संस्थान कल्याण करोति मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन 6 मार्च को हरि आई हॉस्पिटल आगरा रोड पर प्रात 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मोतियाबिंद, काला पानी तथा आंखों से संबंधित सभी समस्याओं का निदान एवं उपचार किया जाएगा। जिन लोगों को मोतियाबिंद होगा उनके निशुल्क ऑपरेशन किए जाएंगे। जिसमें नेत्र रोगियों को पलंग, बिस्तर, दवा, रहना, खाना, चश्मा सभी व्यवस्थाएं निशुल्क होंगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने वालों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है।मानव कल्याण के नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी एवं नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार ने अपील की है कि जनपद के सभी नेत्र रोगी उक्त शिविर का लाभ उठाएं। शिविर में निःशुल्क आंखों का परीक्षण व दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।