फिरोजाबाद। एक माह पूर्व हुई ऑटो लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। बदमाश चालक को बंधक बनाकर जंगल में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक आरोपी पहले से जेल में निरुद्ध है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 27 जनवरी की रात्रि जाटवपुरी के पास से पांच बदमाश ऑटो में सवारी बनकर सवार हुए थे। नारखी थाना क्षेत्र के चनौरा कपावली के जंगलों में बदमाश हथियारों के दम पर चालक को बंधक बनाने के बाद उसे फेंककर ऑटो लेकर फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार, एसओजी सर्विलांस प्रभारी रवि त्यागी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने ऑटो लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शौकिया लूटपाट करते हैं। अपने खर्चे पूरे करने के लिए वह लूटपाट करते हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह लोग रात्रि के अंधेरे में लूट की वारदात को अंजाम देते थे। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम विशाल पुत्र अनीष चक निवासी रसूलपुर, सौरभ उर्फ हेलन पुत्र विद्याशंकर निवासी रसूलपुर और हिमांशु दुबे पुत्र शीलेश कुमार निवासी जहांगीरपुर थाना बसई मोहम्मदपुर बताया। एसपी सिटी ने बताया कि इनका एक साथी पहले हत्या के मामले में जेल जा चुका है जबकि एक अन्य साथी अभी भी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। वार्ता में सीओ अभिषेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।