Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाकर न तोड़ सका तो पूरा लाकर ही उठा ले गया चोर

लाकर न तोड़ सका तो पूरा लाकर ही उठा ले गया चोर


कानपुर।
गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की घटना है, जहॉ स्टेशन रोड़ पर मलिक स्वीट हाउस नाम से एक मशहूर स्वीट हाउस है। दुकान के मालिक मलिक मिश्रा के अनुसार रोजाना की तरह शुक्रवार की रात को वह अपने र्निधारित समय से अपनी दुकान मे ताला लगाकर दुकान के ऊपर बने अपने घर मे चले गये।सुबह रोज के समयानुसार दुकान खोलने आये, तो शटर का ताला टूटा देखा तो उनके होश उड गये।चोरी का शक होने पर उन्होने तत्काल कंट्रोल रूम पर सुचना दी। पुलिस के आने के बाद दुकान के अंदर जाकर देखा तो उनका लाकर ही गायब था।वही काउंटर मे रखे कुछ चॉदी के सिक्के भी गायब थे। मलिक मिश्रा के अनुसार लाकर मे लगभग पॉच लाख रूपये कैश व आठ से दस चॉदी के सिक्के रखे थे। जो की चोर चोरी कर ले गया है।वही ये सारी धटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई। जिसमे चोर को साफ तौर पर देखा जा सकता है। की वह किस तरह कढ़ी मश्शक्कत से लाकर तोडने की कोशिश कर रहा है। पर तोढ न सकने की सूरत मे वह पूरा लाकर ही उठा कर ले जाते हुये, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया वही मौके पर पहुंची क्षेत्रिय पुलिस फुटेज के जरिये चोर की पहचान कराने मे जुटी।