Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रालोद प्रत्याशी ने यूक्रेन से आए छात्रों से साझा की उनकी परेशानी

रालोद प्रत्याशी ने यूक्रेन से आए छात्रों से साझा की उनकी परेशानी

सादाबाद। क्षेत्र के गांव मडनई मैं यूक्रेन से लौटे एमबीबीएस के छात्र सौरभ पुत्र मनवीर सिंह से मुलाकात करने रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप चौधरी उर्फ गुड्डू भैया ने छात्र के आवास पर मुलाकात की और परिजनों के साथ छात्र की समस्या को समझते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के चलते हुए युद्ध के कारण भारत के हजारों की संख्या में छात्र सैकड़ों गंभीर परेशानियों से जूझ रहे हैं और हालात से भयभीत हैं और अभी नहीं कहा जा सकता यह युद्ध कब तक चलेगा और भारतीय छात्रों की परेशानी कब तक दूर हो सकेगी जब तक युद्ध समाप्त नहीं होता तब तक अपने परिजनों के साथ रहना होगा और कहा केंद्र सरकार में देश के छात्र छात्राओं को यूक्रेन से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली तक दिल्ली से छात्रों के आवास तक सरकारी वाहनों द्वारा गंगा ऑपरेशन के तहत पहुंचा रही है। प्रत्याशी के साथ रामसहाय चौधरी रमेश चंद राजेश यादव छोटे उर्फ कर्मवीर दीपू चौधरी राजेश चौधरी सुरेंद्र सिंह परिहार आदि सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।