Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » “महिलाएं – स्वयं में संपूर्ण” विषय पर वनिता शाखा ने आयोजित की संगोष्ठी

“महिलाएं – स्वयं में संपूर्ण” विषय पर वनिता शाखा ने आयोजित की संगोष्ठी

हाथरस | महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद वनिता शाखा ने एक महिला संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा एकता अग्रवाल द्वारा किया गया जिन्होंने अपने वक्तव्य में मुख्य रूप से महिलाओं को दृढ़निश्चय और आत्मविश्वास अपनाने पर बल दिया और कविता के माध्यम से महिलाओं को महिलाओं का साथ देने की अपील की।

हर कदम पर हमारे जज्बात पर
हावी रहा जमाना हमारे हर हालात पर….
तो फिर दुश्मन बने एक दूजे के क्यों हम
यहां तो हर राह पर खड़ा है संकट तैयार
दो चार गज पार कर …..
हम तो धरोहर हैं संरक्षिका है नैतिक मूल्यों की
कसमें खानीं हैं मिटाने की समाज में व्याप्त बुराइयों की,
जड़ें जमानी हैं नयी पर लिए संग नींव पुरानी
लिखनी है अबला से सबला बनने की नई कहानी…..
महिला दिवस के अवसर पर शाखा द्वारा मोदीकेयर की ‘ग्लोबल ब्लैक डायमंड डायरेक्टर’ दीप्ति वार्ष्णेय को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सचिव अनीता मदनावत, कोषाध्यक्ष रेनू पचौरी, शाखा संरक्षिका विनीता दुबे, गीता अग्रवाल, कविता टालीवाल, रूपाली अग्रवाल, देवा वार्ष्णेय, पूनम शर्मा, प्रमिला गौड़, चंचल अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, रीना अग्रवाल, पूजा माहेश्वरी, दीप्ति अग्रवाल व रश्मि अग्रवाल उपस्थित रहे।