Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मंडी समिति दुकानों में चोरी की घटनाओं का खुलासा,3 दबोचे

मंडी समिति दुकानों में चोरी की घटनाओं का खुलासा,3 दबोचे

हाथरस। हाथरस गेट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत मंडी समिति में तीन गल्ला दुकानों को अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना घटित करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की हुई नगदी व घटना में प्रयुक्त लोहे की सरिया, बैलचा आदि बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चोरी की घटना करने वाले चोरों को दूसरी चोरी की योजना बनाते समय 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से 950 रुपये नगद व 3 लोहे की सरिया, बैलचा बरामद हुए हैं।ज्ञात हो कि गत 5 मार्च को थाना हाथरस गेट पर गल्ला आढ़तिया भानू प्रकाश पुत्र विनोद कुमार निवासी बोहरान गली दिल्ली वाला मौहल्ला द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि 4 मार्च की रात्रि को अज्ञात चोर मण्डी समिति में स्थित तीन दुकानों में से नगदी व कागजात चोरी कर ले गए हैं। जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया था। उक्त आदेशों के क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए चोरी की घटना घटित करने वाले 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार शातिर चोर गौतम रिषी उर्फ छोटल्ला पूर्व में भी चोरी के आरोप में थाना कोतवाली सदर से गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। गिरफ्तार चोरों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी चोरों ने पुलिस को अपने नाम. विशाल पुत्र लल्लू, आकाश पुत्र हरीकिशन ठठेरा, गौतम रिषी उर्फ छोटल्ला पुत्र सुनील अग्रवाल निवासीगण कांशीराम कालौनी बताये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक केशव दत्त शर्मा, एसआई योगेशकुमार, है.का. ओमवीर सिंह, सिपाही सौरभ चौधरी, विकास कुमार शामिल थे।