Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर पुलिस ने पीड़िता के वापस कराऐं लाखों रुपए

साइबर पुलिस ने पीड़िता के वापस कराऐं लाखों रुपए

फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में साइबर सेल टीम द्वारा साइबर फ्रॉड का शिकार हुयी मीना यादव के वापस कराये एक लाख 95 हजार रुपये। पीडिता द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया ।मीना यादव पत्नी गम्भीर यादव निवासी शिकोहाबाद ने साइबर सेल में तहरीर दी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुये उनके पास कॉल की और किसी कारणवश बैंक में रुके हुये उनके पैसे वापस करवाने के नाम पर एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर आवेदिका के खाते से 08 लाख 81 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली गयी है। जिसकी शिकायत पीडिता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, फिरोजाबाद के कार्यालय स्थित साइबर सेल को की गयी। साइबर सेल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नोडल अधिकारी को पत्राचार कर अन्य विधिक कार्यवाही की गयी, जिसके फलस्वरूप साइबर सेल के अथक प्रयासों द्वारा पीडिता के एक लाख 95 हजार रुपये वापस करा दिये गये हैं, शेष रुपयों को वापस कराने हेतु अन्य कार्यवाही की जा रही है। पीडिता द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया।