Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » साइबर ठग ने पासवर्ड पूछ 76500 उड़ाए

साइबर ठग ने पासवर्ड पूछ 76500 उड़ाए

 डाक्टर को अप्वाइंटमेंट के लिये किया था फोन,कुछ देर बाद फोन रिप्लाई कर ठग ने नम्बर लगाने की कही बात

नम्बर लगाने के नाम पर आन लाईन दस रूपये मांगे

 कानपुर। शहर के रामबाग निवासी विवेक अग्रवाल ने बताया की उनके पिता सुरेश कुमार 82 का आँखो का इलाज डा दिलप्रीत के यहाँ से काफी समय से चल रहा है। बीती तीन तारीख को पिता ने डाक्टर के रिसेप्शन पर नम्बर लगाने के लिये फोन किया था, पर फोन नही लगा। कुछ देर बाद उधर से दूसरे नम्बर से फोन आया, जिसने पिता से नम्बर लगाने के नाम पर आनलाईन दस रूपये मांगने के साथ ही ओ टी पी नम्बर और क्रेडिट कार्ड के आखिरी के चार अंक पूछे जिस पर पिता सुरेश कुमार ने विश्वास मे आकर ओटीपी के साथ साथ कार्ड के आखिरी के चार अंक बता दिये। जिसके बाद एक एक करके पाँच बार मे ठग ने सुरेश कुमार के खाते से 76500निकाल लिये।
बैंक से फोन आने पर हुई जानकारी
विवेक कुमार ने बताया कि बैंक जानकारी करने के लिये बीती सात तारीख को फोन आया की आपके खाते से पाँच बार मे सारे पैसे निकाल लिये गये है। आपका खाता निल हो गया है।

ठगी के शिकार होने के बाद पहुंचे साइबर सेल

खाता निल होने की जानकारी होते ही विवेक कुमार बीती आठ तारीख को रेलबाजार स्थित साइबरसेल आफिस मे अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जहाँ विभाग ने उल्टा उनसे फोर्स न होने का रोना रो दिया। जिससे विवेक वापस आ गये। और अपने क्षेत्रीय थाने मे शिकायत लेकर पहुंचे।