Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिकोहाबाद मंडी समिति में हुई मतगणना

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिकोहाबाद मंडी समिति में हुई मतगणना

डीएम-एसएसपी ने संभाला मोर्चा, भाजपा-सपा प्रत्याशियों में दिखी कांटे की टक्कर
फिरोजाबाद। जिले की पांचो विधानसभा की मतगणना शिकोहाबाद मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों को ऐजेंट एवं कार्मिकों को सुबह सात बजे से गेट पर संघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। वहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार एवं एसएसपी व्यवस्थाओं पर पल-पल की नजर रखे रहें। शिकोहाबाद मंडी समिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रातः 8 बजे शुरू हुई। सभी विधानसभाओं की अलग-अलग टेबिल लगाई गई। लगभग नौ बजे से प्रत्येक विधानसभाओं के रूझान आना शुरू हो गये। फिरोजाबाद विधानसभा में सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी मनीष असीजा, सपा प्रत्याशी से आगे चल रहे थे। वहीं दसवे राउंड के आसपास भाजपा प्रत्याशी सपा से पीछे हो गये। ग्यारहवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी को लगभग दो हजार वोटों से बढ़त मिलती दिखाई दी। वहीं टूंडला विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर सपा प्रत्याशी राकेश बाबू से शुरू से आगे रहे। शिकोहाबाद विधानसभा में सपा प्रत्याशी मुकेश वर्मा पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी से आगे रहे। पांच राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश वर्मा को सपा प्रत्याशी बढ़ते मिलने लगी। कभी सपा प्रत्याशी आगे तो कभी भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे थे। वहीं जसराना विधानसभा में भाजपा व सपा प्रत्याशी में कांटे की टक्कर चलती दिखार्द दी। वहीं सिरसागंज विधानसभा में सपा-भाजपा प्रत्याशी में टक्कर होती दिखाई दी।