Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस लाइन का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण

पुलिस लाइन का पुलिस कप्तान ने किया निरीक्षण

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय एवं रिजर्व पुलिस लाइन स्थित जनपद नियंत्रण कक्ष का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, आरआई रेडियों, प्रभारी डायल-112 एवं शाखा प्रभारी व शाखाओं में नियुक्त पुलिसकर्मी मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित प्रधान लिपिक कार्यालय, आंकिक शाखा, डीसीआरबी शाखा, विशेष जाँच प्रकोष्ठ शाखा, महिला सहायता प्रकोष्ठ, रिट सेल आदि शाखाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव को चैक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान शाखाओं में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों से उनके कार्यों की गहनता से पूछताछ की गई तथा सभी अधिकारी व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में पहुंच कर पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकार्ड को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा सम्बन्धित को उनका निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी आंकिक शाखा एवं अंकिक शाखा में नियुक्त सभी लिपिकों को पुलिस कर्मियों के वेतन संबंधी कार्य समय से पूर्ण करने तथा अपना-अपना कार्य निष्पक्षता से करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिसकर्मियो के वेतन, जीपीएफ व चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धित कोई भी शिकायत है तो उसका समय से निस्तारण किया जाए। प्रधान लिपिक व आंकिक शाखा में लम्बित फाइलों के त्वरित निस्तारण एवं चरित्र सत्यापन प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये एवं पुलिसकर्मियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण व कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान महिला शिकायत प्रकोष्ठ में प्रभारी महिला शिकायत प्रकोष्ठ को निर्देशित किया गया कि पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित विवेचना को समय से निस्तारण करायें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष एवं डायल-112 कार्यालय का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान जनपद नियंत्रण कक्ष एवं डायल-112 कार्यालय के अभिलेखों एवं कम्प्यूटर उपकरणों के रख-रखाव को चैक किया गया तथा साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद नियंत्रण कक्ष को प्राप्त होने वाली कॉल के निस्तारण के समय को देखा तथा गंभीर मामलों में प्राप्त होने वाली कॉल का रेस्पांस टाइम को चैक किया गया तथा नियंत्रण कक्ष में नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पीडित की कॉल मिलते ही तत्काल पुलिस सेवा घटना स्थल पर पहुंचनी चाहिए। नियंत्रण कक्ष को मिलने वाली कॉल पर पुलिस टीम के घटना स्थल तक पहुंचने के रेस्पांस टाइम में सुधार की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी नियंत्रण कक्ष एवं डायल 112 को कॉल के रेस्पांस टाइम में सुधार करने तथा पुलिस सहायता समय से घटना स्थल पर पहुंचने के सम्बन्ध में हिदायत दी गयी तथा कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के संबंध में रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।