Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया

एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया

2017.06.09 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मूल मिर्जापुर निवासी 1997 बैच के पीसीएस भौतिकी में स्नाकोत्तर भी है। सरल एवं सहज स्वभाव के विद्या शंकर इससे पूर्व जनपद आजमगढ़, ललितपुर, झांसी, ऐटा, गाजीपुर, बलिया, संतकबीर नगर, इटावा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, चंदौली, सीतापुर, मेरठ आदि जनपदों में अपनी सेवायें दे चुके है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह का जनपद आगमन पर मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय कुमार मिश्रा, महामंत्री हनुमान गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव, प्रशान्त कटियार, अनूप सचान, अनुराग शुक्ला, राघव अग्निहोत्री, रामनरेश, योगेन्द यादव, चन्दसेन भारती, आशुतोष शुक्ला, विजय शंकर कौशल, अरविन्द शुक्ला आदि सहित वरिष्ठ पत्रकार आशीष अवस्थी, सुबोध मिश्रा, अंजनी पाण्डेय, अनूप अवस्थी, उपदेश पाण्डेय, करूणा शंकर दुबे, लाला दुबे, लखन पाण्डेय, प्रिया गुप्ता, रविकांत दुबे, संजय राजपूत, मयंक शुक्ला, रोहित शुक्ला, अजय तिवारी, तिरूपरेश अवस्थी, संदीप गौतम, रमाकांत, सोनू आदि ने जनपद आगमन पर स्वागत कर मंगलमय भविष्य की कामना की है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह ने कहा कि जनपद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में प्रदेश सरकार के कल्याणकारी लाभ परक योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर लाभ दिलाने के साथ ही फरियादियों की समस्या को संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के साथ ही राजस्व संबंधी कार्यो को युद्धस्तर पर पूरा कराया जायेगा। इस मौके पर समाजसेवी सोमिल कटियार व विकास सचान सहित कई पत्रकारों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह को बुकें देकर स्वागत किया।