Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर में घुसकर मारपीट का आरोप

घर में घुसकर मारपीट का आरोप

कानपुर। जरौली निवासी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर रहने वाला युवक सोमवार रात नौ बजे के लगभग अपने6,7 सात साथियो संग स्विफ्ट कार से आकर घर मे घुस गये और जान से मारने की धमकी देते हुये, तमंचे से फायरिंग करते हुये भाग निकले। वही घटना के बाद घीरेन्द्र कुमार ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस ने आस पास पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे मे लेकर जॉच मे जुटी। धीरेन्द्र ने बताया कि एक साल पहले जरौली मे रिया एण्ड सपना नाम से उनका रेस्टोरेंट था। जिसमे युवक अक्सर शराब पीने आता था। जिस दौरान धीरेन्द्र द्वारा जब युवक को शराब पीने से मना किया। तो युवक रंजिश रखने लगा। जिसके बाद से युवक अक्सर धमकी देता रहता था। पर कल वह घर के अंदर तक घुस कर धमकी दे गया।