Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » सड़क किनारे होटल के सामने खड़े होने वाले वाहनों से चौराहे पर हर दिन लगता जाम

सड़क किनारे होटल के सामने खड़े होने वाले वाहनों से चौराहे पर हर दिन लगता जाम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिले की यातायात व्यवस्था हर दिन बदहाल होती नजर आ रही शहर के अंदर तो जाम के झाम से वैसे भी लोग दिनभर जूझते रहते हैं लेकिन आजकल तो हाईवे पर भी काफी देर तक जाम लगा रहता है और प्रशासन कोई बेहतर उपाय करने के बजाए जाम का नजारा देखते नजर आते हैं।बताते चलें कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर जनपद रायबरेली के रतापुर चौराहे पर आजकल भीषण जाम लगा रहता है, ज्यादातर यह जाम सुबह, दोपहर और शाम के समय ही लगता है। बताते हैं कि रतापुर एक लिंक रोड है जहां से एक मेन रोड तो लखनऊ और प्रयागराज की तरफ जाता ही है, इसके साथ ही चौराहे से एक सड़क शहर की ओर जाती है और दूसरी सड़क बिरला सीमेंट फैक्ट्री की तरफ जाती है। इसकी वजह से यहां पर ट्रक, कार इत्यादि वाहनों का चारों तरफ आवागमन होता है और गाड़ियों को मोड़ते समय इस चौराहे पर काफी दिक्कतें होती हैं जिसकी वजह से काफी समय तक लंबा जाम भी लग जाता है, इसका एक मुख्य कारण यह भी है कि इसी चौराहे के बगल में ही सड़क से 10 मीटर की दूरी पर एक चर्चित नरेश स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट है। बता दें कि चौराहे से चंद कदम की दूरी होने पर हाईवे से गुजर रहे वाहन सड़क के ऊपर अपने वाहनों को खड़ा करके रेस्टोरेंट के अंदर चले जाते हैं और चौराहे पर जाम का माहौल बन जाता है, बल्कि रेस्टोरेंट्स के मैनेजमेंट के द्वारा रेस्टोरेंट के बाहर गार्ड भी नियुक्त किए गए हैं लेकिन उनके होने और ना होने का कोई मतलब नहीं निकलता क्योंकि कोई भी उनके आदेशों का कॉल नहीं करता और सड़कों पर ही गाड़ी लगाकर अंदर चले जाते हैं। रेस्टोरेंट्स की एक तरफ उसकी पार्किंग व्यवस्था भी है लेकिन हाईवे से गुजर रहे लोगों को जल्दबाजी होने के चलते, वह चौराहे के बगल सड़क पर ही वाहनों को खड़ा करके होटल में प्रवेश कर जाते हैं और अपना खरीदारी करके ही बाहर निकलते हैं। जिससे कुछ देर के लिए इस चौराहे पर होटल के पार्किंग अव्यवस्था की वजह से रतापुर चौराहे पर भीषण जाम भी लग जाता है लेकिन चौराहे पर खड़ी पुलिस इस नजारे को बहुत अच्छे तरीके से देखती रहती है और इसे नजर अंदाज भी करती है। सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से लग रहे जाम को देखते हुए भी इन वाहनों का चालान भी नहीं किया जाता है। प्रशासन की तरफ से कोई कड़े आदेश भी इस रेस्टोरेंट के गार्ड और मैनेजमेंट को नहीं दिए जाते हैं। आए दिन देखा जा रहा है कि इसी जाम की वजह से कभी-कभी तो लोग चौराहे पर जल्दबाजी करने के चलते में आपस में भीड़ भी जाते हैं लेकिन रतापुर चौराहे पर हो रहा यह अतिक्रमण किसी को दिखाई नहीं देता है और हाइवे से गुजरने वाले लोग भी इस चौराहे पर जाम लगने से दिक्कतों का सामना करते हैं।