Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को थानेवार सौंपी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी

डीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों को थानेवार सौंपी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने होली एवं शब-ए-रात को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सामाजिक, साम्प्रायिक सौहाद्र तथा शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मंगलवार कोकलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की बैठक कर सभी सम्बन्धितों को कडे़ निर्देश दिए।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जनपद में कानून व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को थानेवार मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया है। उन्होने थाना दक्षिण में सहायक आबकारी आयुक्त मनीष कुमार, थाना उत्तर में यूनानी अधिकारी डा वीरेन्द्र सिंह, थाना रामगढ़ में खण्ड शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद विजय सिंह, थाना लाइनपार मेें उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सदर डा. अरविन्द त्रिपाठी, थाना बसई मोहम्मदपुर में खाद्य सुरक्षाधिकारी रविभान सिंह, थाना रसूलपूर में अधि.अभि.वि.प्रा. कप्तान सिंह, थाना मटसेना में जिला कृषि अधिकारी रविकांत, थाना टूंडला में ई.ओ.न.पा.परिषद टूंडला मुकेश कुमार, थाना पचोखरा में पशु चिकित्साधिकारी पचोखरा नीरज गर्ग, थाना नारखी में सहायक श्रम आयुक्त अरूण कुमार सिंह, थाना नगला सिंघी में पशु चिकित्साधिकारी सुरेन्द्र सिंह, थाना शिकोहाबाद ई.ओ. नगर पा.परिषद अवधेश कुमार, थाना सिरसागंज ई.ओ.न.पा. परिषद वेदप्रकाश यादव, थाना नगला खंगर में अधि.अभि. लघु सिंचाई पीएन गौतम, थाना नसीरपुर में अधि.अभि.लो.नि.वि. रमेश चंद्र, थाना एका में खण्ड शिक्षाधिकारी रामरूप, जसराना में अधि.अधि.न.पं. अनुप राय, थाना मक्खनपुर में जिला उद्यान अधिकारी संजीव कुमार वर्मा, थाना फरिहा में ई.ओ.न.पं. फरिहा विपिन कुमार एवं थाना खैरगढ़ में पशुधन प्रसार अधिकारी अखिलेश कुुमार को तैनात किया है। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र मंे होली का त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मंे सम्पन्न कराए जाने हेतु उत्तरदायी होंगे।उन्होंने होली के पर्व पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए जाने के उददेश्य से जनपद की समस्त शराब की दुकाने 18 मार्च रंग वाले दिन सायं 5 बजे तक बंद रखे जाने के आदेश दिए है। उन्होने सभी पुलिस व प्रशासन केअधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आदेशों का कड़ाई से पालन कराए। बैठक के दौरान उन्होंने सभी को निर्देश दिए कि शहर की मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की विशेष निगरानी करते हुए तैनात किए गए पुलिस व प्रशासन के अधिकारी सघन भ्रमणशील रहेंगे व क्षेत्र के संभ्रात लोगों से वार्ता भी करते रहेंगे। उन्होने जनपद में तैनात सभी अधिकारियोें को निर्देश दिए है कि वह बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नही छोडेंगे। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी 24 घण्टे खुली रहेगी इसके लिए शिफ्टवाइज चिकित्सकों को तैनात किया जाए।