Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्र की मौत के बाद छात्रवृत्ति डकार गए कॉलेज संचालक

छात्र की मौत के बाद छात्रवृत्ति डकार गए कॉलेज संचालक

मृतक के पिता ने की डीएम से शिकायत, डीएम ने दिए जांच के आदेश
टूंडला, जन सामना संवाददाता। इंजीनियर छात्र की सड़क हादसे में मौत के बाद कॉलेज संचालक छात्र के खाते में पहुंची छात्रवृत्ति को डकार गए। मृतक के पिता ने डीएम से मामले को लेकर शिकायत की है। वहीं डीएम ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी भगवती प्रसाद के पुत्र मोहन गोपाल ने वर्ष 2013 में हाइवे स्थित केपी इंजीनियरिंग कॉलेज एत्मादपुर आगरा में बीटेक कक्षा में प्रवेश लिया था। जिसके लिए उसने 11 हजार 100 रुपए जमा कराए थे। कुछ दिन बाद मोहन गोपाल की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इससे पूर्व ही मोहन के आगरा संजय पैलेस स्थित सिंडीकेट बैंक के खाते में उसकी 51 हजार रुपए की छात्रवृत्ति खाते में आ गई थी। मोहन की पासबुक भी कॉलेज संचालक के पास होना बताई जाती है। कुछ समय बाद भगवती ने बेटे की छात्रवृत्ति के बारे में जानकारी की। जिसमें पता चला कि कॉलेज संचालक ने मोहन की छात्रवृत्ति की रकम को निकाल लिया है और खाली पासबुक को उनके सुपुर्द कर दी। आरोप है कि उन्होंने कॉलेज संचालक से छात्रवृत्ति की रकम लौटाने की मांग की तो उन्हें भगा दिया गया। पीड़ित ने डीएम नेहा शर्मा को शिकायती पत्र देकर छात्रवृत्ति की रकम वापस करवाने की मांग की है। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।