Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अभियान को गति प्रदान करें बीएलओ

अभियान को गति प्रदान करें बीएलओ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डीएम ने नगर निकाय चुनाव के मददेनजर चलाए जा रहे निर्वाचक नामावाली में नाम दर्ज कराए जाने के अभियान की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो मे युवा निर्वाचको के पंजीकरण के लिए विशेष अभियान कोई मतदाता न छूटे इस सूत्र वाक्य के अनुरूप चलाया जा रहा है। इसमे 18 से 19 वर्ष आयु समूह जिसका विस्तार अब 21 वर्ष की आयु तक किया गया है के वंचित रह गये पात्र मतदाताओ को प्राथमिकता देते हुए विशेष अभियान चयालय जायेगा। 1 जुलाइ से 31 जुलाई के मध्य बी एल ओ घर घर जाकर प्रारूप 6 प्राप्त करेगे। इस विशेष अभियान के तहत सभी दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 31 अगस्त तक किया जाएगा।