Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष का लखनऊ जाते वक्त रेलवे क्रॉसिंग के निकट रोककर उनके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल से सोनभद्र जिला अध्यक्ष रोहित बिंद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीयों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में नगर के रेलवे क्रॉसिंग के निकट संजय शुक्ला के नेतृत्व में हसनैन मंसूरी के समर्थकों ने रोककर उनको फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । इस दौरान सोनभद्र जिला अध्यक्ष रोहित बिंद ने बताया कि हमारी निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद को उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है, साथ ही हमारी निषाद पार्टी के एक महिला विधायक केतकी सिंह को मंत्री बनाया जायेगा। जिस खुशी में मैं व मेरे समर्थक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। स्वागत समारोह में कुलदीप मौर्य, राकेश मौर्य, संजय कुमार चौहान , संदीप मौर्य, राहुल अग्रहरी, संजय पाल,बराती लाल मौर्य, अब्दुल ज़हीर, मोहम्मद सद्दाम, नीलेश मौर्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।