रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। रिफॉर्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा केंद्र के प्रभारी डॉक्टर भगवानदीन यादव को होली मिलन समारोह में व्यापार मंडल द्वारा आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा ने प्रतीक चिन्ह योग अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर डॉ0 यादव ने बताया कि रिफॉर्म क्लब में कई वर्षों से लगातार चिकित्सा शिविर चल रहा है, जिसमें दूर दूर से लोग आकर लाभान्वित हो रहे हैं। इस चिकित्सा शिविर में गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, ब्लड प्रेशर, आदि अनेक बीमारियों का इलाज मेथी, मटर, चुंबक, के द्वारा किया जाता है। चिकित्सा शिविर प्रातः 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक प्रतिदिन चलता है, जिसमें गांव से लेकर शहर तक के लोग इस भारतीय चिकित्सा पद्धति को बहुत अच्छी तरीके से अपना रहे हैं और स्वस्थ रहने के गुण भी सीख रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने डॉ0 यादव के किए गए कार्यों की सराहना की। इस जनपद में एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति की अलख जगाने वाले डॉक्टर यादव लोगों को एक अच्छी स्वास्थ्य सेवा का लाभ दे रहे हैं।