Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने परीक्षा केंद्रो का लिया जायजा, देखी व्यवस्थाऐं

डीएम ने परीक्षा केंद्रो का लिया जायजा, देखी व्यवस्थाऐं

नकल विहिन व शांतिपूर्ण ढंग से बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराने के दिए निर्देश
फिरोजाबाद।  माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा प्रारम्भ हो गई। परीक्षा केंद्रो पर सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया। गेट पर संघन तलाशी के बाद विद्यार्थियों को अंदर प्रवेश दिया गया। वहीं बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में संचालित परीक्षा कंेद्र का जायजा लिया।जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने निरीक्षण के दौरान महात्मा गांधी बालिका इंटर कॉलेजं में सीसीटीवी कैमरा कक्ष, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के डबल लॉक को देखा। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक सरिता यादव को निर्देश दिए की परीक्षा को सुचिता पूर्ण संपन्न कराना है। इसको देखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्णतया संचालित रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहिन व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए 119 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रैट तैनात किए गए है। इसके अतिरिक्त 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट व पांच जोनल मजिस्ट्रेट तथा चार सचल दस्तों को लगाया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से भी परीक्षा पर पूरी नजर रखी जा रही है। सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड से जारी निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा नकल विहिन व शांतिपूर्ण संपन्न कराई जाए। उन्होने कहा कि किसी परीक्षा केन्द्र में गड़बड़ी अथवा शिकायत पायी गयी तो केन्द्र व्यवस्थापक का उत्तर दायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।