फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा कुपोषण से मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कुपोषण से मुक्ति हेतु डौली, संगम, शिवानी राठौर, प्रिया, कुसुमलता, आरती, सुकीर्ति और प्रिया सिंह आदि ने अपने विचारों एवं स्लोगन के माध्यम से सभी को जागरूक किया। स्वयंसेविकाओ ने बताया कि बच्चों के वजन और लंबाई को ध्यान में रखते हुए एवं समुचित आहार से मासूमो को कुपोषण से बचा सकते हैं। कार्यक्रम अधिकारी डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने बताया कि यदि हम गर्भवती स्त्री के खानपान पर शुरू में दृष्टि रखें तो भविष्य में जन्म लेने वाले बच्चों को समय रहते कुपोषण से बचा सकते है। कार्यक्रम अधिकारी डा. छाया बाजपेई ने कहा कि यदि बच्चा जन्म से स्वस्थ रहेगा तो भविष्य में होने वाली बहुत सी बीमारियों का सामना करने में सक्षम रह सकता है। इस अवसर पर डा. विनीता यादव, डा. प्रेमलता, डा. शालिनी सिंह, डा. माधवी सिंह, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. गरिमा सिंह, नम्रता वर्मा, शमाबी, शालिनी गुप्ता, नीतू सिह, शिखा यादव, अनुराधा, किरणवती, तरन्नुम आदि मौजूद रहे।