Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में आधार बनवाने के नाम पर वसूले जा रहे रुपए

पोस्ट ऑफिस (डाकघर) में आधार बनवाने के नाम पर वसूले जा रहे रुपए

डीह/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पोस्ट ऑफिस (डाकघर) डीह व पूरे उप डाकघर पूरे पांडेय में आधार कार्ड बनाने के नाम पर मनमानी से पैसे वसूले जा रहे हैं। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है। आपको बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस में इन दिनों आधार कार्ड बनाने के नाम पर गरीब जनता से मनमाने तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं। चाहे आधार कार्ड का संशोधन हो अथवा नया आधार कार्ड बनवाना सब में 200 से 300 रुपये की वसूली की जा रही हैं। यही नहीं अगर ग्रामीण इसकी शिकायत कहीं करेंगे तो डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा उस व्यक्ति का आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है। आधार बनवाने के नाम पर चल रही लूट घसूट से आम जनता बहुत परेशान है। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से इस मामले को गंभीरता से लेने के लिए एवं डाक विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा जो गरीबों का शोषण किया जा रहा है उस पर लगाम लगाने के लिए जिला अधिकारी से गुहार लगाई है।