Wednesday, April 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया जायेगा हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव

फिरोजाबाद। हनुमान जयंती महोत्सव समिति के तत्वाधान मे हनुमान जयंती के अवसर पर 6 से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। 12 अप्रैल को बड़े हनुमान मंदिर में हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। मंदिर महंत पं. जगजीवनराम मिश्र इंदु गुरू जी ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमंत जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बड़े हनुमान जी महाराज का जन्मदिन मंदिर प्रांगण में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः मंगला दर्शन के उपरांत हनुमान जी महाराज का पंचामृत से अभिषेक, उसके बाद हनुमान जी महाराज का चोला चढ़ाने के बाद स्वर्ण आभूषण के दर्शन होंगे। जो कि वर्ष में एक बार होते है। शाम चार बजे से प्रभु इच्छा तक हनुमान जी महाराज के दर्शन एवं प्रसाद वितरण किया जायेगा। 14 से 22 अप्रैल तक हरिद्वार से पधारी साध्वी विश्वेश्वरी देवी के श्रीमुख से रामलीला मैदान में श्रीराम कथा की अमृत वर्षा होगी। इससे पूर्व 14 अप्रैल को प्रात नौ बजे जीवाराम चौक स्थित राधाकृष्ण मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी। इस वर्ष निकलने वाली कलश यात्रा एक ऐतिहासिक व आकर्षण होगी। कलश यात्रा में अलीगढ़ का प्रसिद्व काली अखाड़ा अपनी कला का प्रदर्शन करेंगा। हाथरस की प्रसिद्व संकीर्तन पार्टी, बैंड, घोड़ा, श्रीराम दरबार की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। 20 अप्रैल को टीवी कलाकर वैष्णवी ग्रुप मुरादाबार के कलाकारों द्वारा भव्य धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती शाम 6ः30 बजे से दी जायेगी। 24 अप्रैल को हवन पूजन कार्यक्रम के साथ 25 अप्रैल को समापन होगा।