लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में विश्वविद्यालय स्थापना दिवस और ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती’ के उपलक्ष्य में 11 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में नयनम हॉस्पिटल और पीतांबर डायग्नोस्टिक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में विश्वविद्यालय परिवार के लगभग 300 लोगों ने लाभ उठाया।
शिविर में शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच के साथ-साथ ब्लड शुगर मॉनिटरिंग, ब्लड ग्रुपिंग, लिपिड प्रोफाइल और यूरिक एसिड की जांच की गई। विशेषज्ञों ने विभिन्न बीमारियों से बचाव और रोकथाम के लिए उपयोगी सलाह भी दी।
शिविर में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. (मेजर) विकास श्रीवास्तव, मेडिकल ऑफिसर डॉ. हर्षिता सिंह, नयनम हॉस्पिटल के डॉ. रोहित सक्सेना और पैरामेडिकल स्टाफ ने सक्रिय योगदान दिया।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति समर्पण को दर्शाता है और बाबासाहेब के सामाजिक कल्याण के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।