Sunday, April 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में 13 व 14 अप्रैल को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय में 13 व 14 अप्रैल को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में 13-14 अप्रैल 2025 को ‘विश्वविद्यालय स्थापना दिवस’ और ‘भारतरत्न बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती’ के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीबीएयू ने एनआईआरएफ रैंकिंग में 33वां स्थान, नैक में A++ग्रेड और अन्य राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य समरसता, समानता, सामाजिक न्याय, शोध और नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों को नेतृत्व प्रदान करने वाला बनाना है।’’
प्रो. मित्तल ने पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, राष्ट्र निर्माण और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए मनोविज्ञान, भूगोल, कृषि विज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना भी साझा की। उन्होंने पीएचडी विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय में पौधा रोपने और उसकी देखभाल करने का आह्वान किया।
आयोजन की मुख्य विशेषताएंः-
14 अप्रैलः माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराह्न 3ः30 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन, विद्यार्थियों को संबोधन और पूर्व छात्रों व उद्यमियों को सम्मान।
13 अप्रैलः राष्ट्रीय संगोष्ठी-‘बाबासाहेब के राष्ट्रनिर्माण की संकल्पना एवं संवैधानिक प्रतिबद्धताएं’ विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुति और दो तकनीकी सत्र।
14 अप्रैलः संगोष्ठी का समापन, मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता लाल सिंह आर्य और विशिष्ट अतिथि डॉ. भोला सिंह, डॉ. नरेंद्र जाधव, असीम अरूण की उपस्थिति में।
सांस्कृतिक कार्यक्रमः गौतम बुद्ध केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी और संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।
प्रतियोगिताएंः वाद-विवाद, क्विज, आशुभाषण, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, निबंध और रंगोली प्रतियोगिताएं, जिनका बाबासाहेब के योगदान और राष्ट्र निर्माण पर आधारित होगा।
विशेष आयोजनः ‘भीम वॉक’, ‘भीम नेत्र जांच शिविर’ और स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न गतिविधियां।
प्रेस वार्ता में स्थायी आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के. एल. महावर ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल को बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा ‘बाबासाहेब के राष्ट्रनिर्माण की संकल्पना एवं संवैधानिक प्रतिबद्धताएं’ विषय पर शोध-पत्र प्रस्तुत किये जायेंगे। यह आयोजन बाबासाहेब डॉ0 आम्बेडकर के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने और सामाजिक-आर्थिक न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा।
बीबीएयू का यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि बाबासाहेब के सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण के दृष्टिकोण को भी जीवंत करेगा।
प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. के. एल. महावर व पी आर ओ डॉ0 रचना गंगवार मौजूद रहीं