Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद के मेधावी ने नाम किया रोशन

रसूलाबाद के मेधावी ने नाम किया रोशन

2017.06.09 12 ravijansaamnaरसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2017 के परिणाम आज को घोषित कर हुए। हाईस्कूल में 81.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 82.62 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। जैसे ही परिणाम घोषित किया गया तो हाई स्कूल में उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं के परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं मेधावियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया। इसी क्रम में ग्राम समायूं, रसूलाबाद निवासी अमोल राठौर के बेटे सूरज ने भी यूपी बोर्ड की परीक्षा की 10वीं कक्षा में 86.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल (न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल) रसूलाबाद व परिजनों का नाम रोशन किया है। बताते चलें सूरज का पूरे गाँव में सबसे अच्छा परिणाम आने पर परिवार में खुशी की लहर है। (न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल) रसूलाबाद के प्रबंधक ने बताया स्कूल का 3 बच्चों ने नाम रोशन किया बेहद खुशी है। उन्होंने बताया कानपुर देहात जिले में टाॅपटेन में हमारे स्कूल के ही अध्यापक रंजीतपुरवा के चन्द्र पाल सिंह के बेटे हिमांशू ने  89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल का एवं जिले में टाॅपटेन की सूची में आकर जिले का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने यह भी बताया स्कूल में हिमांशू का प्रथम, सूरज का द्वितीय स्थान एवं शरद मिश्रा तीसरे स्थान पर आये है।