Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्रा हुए सम्मानित

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्रा हुए सम्मानित

सिकंदराराऊ।वर्ष 2021- 22 वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम समारोह बुधवार को स्थानीय रेलवे मार्ग पर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विशाल कक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय अध्यक्ष सतीश चंद्र माहेश्वरी, प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता ,सह जिला कार्यवाह प्रदीप गर्ग, राजेंद्र मोहन सक्सैना, विद्यालय प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। सत्र 2021 22 में विद्यालय परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । सम्मान सहित उत्तीर्ण छात्र संख्या 99, प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण छात्र संख्या 211, द्वितीय श्रेणी छात्र संख्या 231 रही। सीनियर वर्ग में कक्षा 11वीं के छात्र माधव ने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 6 के छात्र रूद्र प्रताप ने जूनियर वर्ग में 2000 में से 1889 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है तथा संस्कृत ज्ञान परीक्षा में आठवीं के छात्र रंश ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित कर उनके माता-पिता को पटका पहना कर सम्मानित किया।
विद्यालय के अध्यक्ष सतीश चंद्र माहेश्वरी तथा प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता ने विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य लक्ष्मी नारायण के शैक्षिक सेवा कार्यकाल पूर्ण होने पर साल व अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें भावपूर्ण विदाई देते हुए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की तथा छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार ने किया । इस अवसर पर विजेंद्र कुमार शर्मा, शैलेंद्र , अजब सिंह, महेंद्र पाल सिंह, सुनील कुमार, कृष्ण चंद शर्मा, अजीत कुमार, रक्षपाल सिंह, कृपाल, महिपाल , अजय कुमार , सुधा सिंह, सुमन मल्होत्रा, महेश, मुकेश , विष्णु , कान सिंह, भानु प्रकाश शर्मा आदि आचार्य उपस्थित रहे।