Sunday, May 12, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ब्लाक प्रमुख के चुनाव में उपद्रव करने के आरोपी को भेजा जेल

ब्लाक प्रमुख के चुनाव में उपद्रव करने के आरोपी को भेजा जेल

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान 9 माह पूर्व सिकंदराराऊ में हुए उपद्रव के मामले में प्रकाश में आये निधौली कला के गांव नगला दुर्जन निवासी वांछित अभियुक्त को बुधवार को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 10 जुलाई 2021 को सिकंदराराऊ में ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दौरान भीड़ द्वारा पुलिस के ऊपर हमलावर होकर नगर में अराजकता की स्थिति पैदा कर दी गई थी। अभियुक्तों द्वारा एक राय होकर लाठी, डंडा,पत्थरों से पुलिस वालों पर जान से मारने की नीयत से फायर करना तथा पुलिसजन बाल बाल बच जाना और अभियुक्त द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर रोडवेज बसों पर पथराव करके बसों में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाना तथा आम जनमानस में दहशत का माहौल पैदा करके अफरातफरी फैलाई गई और बस में बैठी सवारियों एवं आम राहगीरों को अपनी जान बचाकर भागने के लिए मजबूर कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस की ओर से थाना सिकंदराराऊ पर धारा 147,148 ,149 , 307, 332, 336 , 353 , 143, 188,504 व 7 क्रिमिनल एक्ट एवं सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जसवंत सिंह उर्फ बबलू पुत्र वीरपाल सिंह निवासी मनोरा चौराहा नगला दुर्जन थाना निधौली कला जनपद एटा का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया था, जिसे कोतवाली पुलिस ने बुधवार को सुबह 5 बजे उसके घर से गिरफ्तार करके जेल भेजा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल बनवारीलाल, कांस्टेबल विजय बहादुर, राहुल कुमार एवं कपिल कुमार शामिल थे।