Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया

सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । छात्र जीवन की परीक्षा का परिणाम उनकी लगन, मेहनत और संघर्ष पर निर्भर करता है। वहीं जब छात्रों को अपने इस तपस्या का फल वितरित किया जाता है तो वह प्रफुल्लित हो उठते हैं और यही परीक्षा फल उनके अभिभावकों के हृदय को भी गदगद कर देता है।
बता दें कि गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,एनटीपीसी ऊंचाहार में गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षा फल एक समारोह आयोजित करके छात्रों को वितरित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के कोषाध्यक्ष आर. पी. बाथम तथा विशिष्ट अतिथि एवं समिति के सदस्य गया प्रसाद गुप्त द्वारा माता सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर एवं पुष्पार्चन के द्वारा किया गया। अतिथियों के सम्मान में प्राशू ,सलोनी तथा कर्णिका मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कराया। परीक्षा फल का वृत्त निवेदन परीक्षा प्रमुख दुर्गेश चंद पांडे ने प्रस्तुत किया। समारोह में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों के साथ साथ उन के अभिभावक भी सम्मानित किए गए। जूनियर की कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने के लिए जया शुक्ला को विशेष पुरस्कार दिया गया। वही सीनियर की कक्षा में उनकी बड़ी बहन अपर्णा शुक्ला सर्वाधिक अंक लाकर विशेष पुरस्कार की हकदार बनी। प्रांतीय स्तर पर वैदिक गणित में प्रथम स्थान पाने वाले शरद सोनी तथा खेलकूद में प्रांतीय स्तर पर प्रथम स्थान लाने वाली बहन रोशनी और खुशबू को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय में शत् प्रतिशत उपस्थिति के लिए ध्रुव सिंह ,आंचल यादव तथा अभिषेक कुमार को सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख शशि भूषण मणि तिवारी ने तथा संचालन दुर्गेश चंद पांडेय व श्रवण कुमार सिंह ने किया।