Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवरात्र के प्रथम दिन गंगा स्नान के पश्चात भक्तों ने माता के मंदिरों में किया दर्शन

नवरात्र के प्रथम दिन गंगा स्नान के पश्चात भक्तों ने माता के मंदिरों में किया दर्शन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरों से लेकर गंगा तटों तक आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे और हर हर गंगे के जयकारों के साथ पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। गोकना घाट, गोला, बादशाह पुर, पूरे तीर, डलमऊ गंगा घाट पर हजारों लोगों ने स्नान दान कर कल्याण की कामना की। तत्पश्चात में भक्तों ने देवी मंदिरों में दर्शन पूजन किया। इस अवसर पर गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण समिति की ओर से गंगा महाआरती, गंगा पूजन व दीपदान किया गया और गहरे जल में ना स्नान करने,मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने की अपील की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के महासचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि चैत्र नवरात्र से हिंदू नववर्ष का प्रारंभ होता है। उधर, नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा की और मां के चरणों में चुनरी, प्रसाद अर्पित किया। क्षेत्र के बहेरवा स्थित मां ज्वालादेवी मन्दिर में भोर से ही मां की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ शुरू हो गई।