Saturday, June 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीट विक्रेताओं को जारी नोटिस, दुकान खोली तो होगी कार्यवाही

मीट विक्रेताओं को जारी नोटिस, दुकान खोली तो होगी कार्यवाही

हाथरस। हिंदूधर्म के पवित्र पर्व नवरात्रि को लेकर अधिकारियों तक लगातार पहुंच रही शिकायतों को लेकर नगर पालिका प्रशासन सख्त हो गया है । पालिका ईओ द्वारा सभी मीट विक्रेताओं को नोटिस जारी कर नवरात्रि तक दुकान बंद करने के आदेश दिए हैं । नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ और आस्था के साथ मनाया जाता है । पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालु देवी मइया की भक्ति में डूबे रहते हैं । नवरात्रि में देवी मंदिरों से लेकर घरों तक में पूजा अर्चना होती हैं । नवरात्रि में मीट की दुकान बंद कराने को लेकर लगातार लोगों द्वारा पत्र के माध्यम से अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी । अब इसे लेकर नगर पालिका प्रशासन गंभीर हो गया है । अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने इस पर सभी मीटर कारोबारियों को नवरात्रि तक दुकान बंद करने को लेकर नोटिस जारी किया है।
दुकान खुलने पर होगी कार्रवाई
अनिल कुमार ईओ नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका सीमा क्षेत्र में आने वाली सभी मीट विक्रेताओं को नोटिस जारी कर नवरात्रि के दिनों में पूरी तरह से दुकानें बंद करने के आदेश दिए हैं । नोटिस में कहा गया है कि अगर कोई भी मीट कारोबारी दुकान खोलता है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।