Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी ने स्वयं चलाया चेकिंगअभियान

सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसपी ने स्वयं चलाया चेकिंगअभियान

हाथरस। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल में स्वयं की चेकिंग। एसपी विनीत जायसवाल द्वारा लगातार नवरात्रि त्यौहार व रमज़ान के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर, विभिन्न प्वाइंटो पर बैरियर लगाकर अपराध नियंत्रण हेतु सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।एसपी द्वारा स्वंय चेकिंग बिन्दुओं पर मौजूद रहकर अपने निकट पर्यवेक्षण में सघन चेकिंग करायी गयी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्र स्थित इग्लास चौराहा पर जाकर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियो को चेक किया गया। इस दौरान सभी चेकिंग प्वाइंटस पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियो को सतर्क दृष्टि रखते हुये सघन चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा गया कि जनपद में चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता न बरती जाए तथा तेज रफ्तार मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियों , मोटरसाईकिल सवार संदिग्ध लडकों व दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के सम्बंध में भी कड़ाई से चैकिंग करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि चेकिंग के दौरान अकारण किसी को कोई परेशानी न हो तथा बुजुर्गो, महिलाओं आदि को अनावश्यक न रोका जाए । इसी इसी क्रम में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा वाहन चेकिंग/तलाशी अभियान के दौरान तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट चलने वाले, चार पहिया वाहन में बिना सीट बेल्ट यात्रा करने वाले व्यक्तियों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया एवं लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।