Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो साल से लंबित आहार भुगतान मामले में आनाकानी कर रहा वीडीओ

दो साल से लंबित आहार भुगतान मामले में आनाकानी कर रहा वीडीओ

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।बेसहारा मवेशियों के प्रति सरकार भले ही जिम्मेदारी निभा रही हो लेकिन ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा इस जिम्मेदारी का निर्वहन बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। ऊंचाहार क्षेत्र में कोटरा बहादुरगंज गांव के प्रधान बताते हैं कि अधिकारियों द्वारा बेसहारा और बेजुबान मवेशियों के लिए आहार खरीदने के लिए भुगतान की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जब गौशाला में भूख से तड़प रहे बेसहारा मवेशियों के आहार का प्रबंध सरकार और ग्राम विकास अधिकारी नहीं कर पाए तो प्रधान ने खुद के पैसे से चारा खरीद लिया लेकिन अब ग्राम विकास अधिकारी इस चारे का भुगतान नहीं कर रहा है। बीते दो साल से मामला लटका हुआ है।
मामला ऊंचाहार क्षेत्र के गांव कोटरा बहादुर गंज गांव का है। सन 2020-21 में गांव की प्रधान राजकुमारी थी। गांव में एक गोशाला बनी हुई है। सन 2020-21 में शासन से गोशाला संचालन के लिए धन निर्गत होने में बिलंब हो रहा था और गोशाला के मवेशियों के लिए आहार व पेयजल की समस्या थी। तब अधिकारियों ने प्रधान से कहा कि आप व्यवस्था कर दो, इसका भुगतान बाद में कर दिया जायेगा। मजबूरन ग्राम प्रधान ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए खर्च करके मवेशियों के लिए चारा , पानी का प्रबंध किया गया था। किंतु उक्त राशि का भुगतान नहीं हो पाया था। उसके बाद संपन्न हुए पंचायत चुनाव में गांव का प्रधान दूसरा व्यक्ति हो गया। अब पूर्व प्रधान को भुगतान के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने मामले की शिकायत अधिकारियों से की तो करीब एक लाख रुपए का भुगतान किया गया। किंतु शेष बचे करीब ढाई लाख का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा भुगतान करने में आनाकानी और भ्रष्ट शर्तें रखी जा रही है।