Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भतीजी ने चाची-चाचा के खिलाफ दी तहरीर

भतीजी ने चाची-चाचा के खिलाफ दी तहरीर

मकान के बटबारे को लेकर हुआ था विवाद
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला गडरिया में बटबारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष की किशोरी ने एसएसपी कार्यालय जाकर शिकायत प्रकोष्ट से अभियोग दर्ज कराने के बाद डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना नारखी क्षेत्र के गांव नगला गडरिया निवासी अनिल कुमार के परिजनों को विवाद घर के बटबारे को लेकर उसके छोटे भाई दिलीप के परिजनों से हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों में मारपीट होने लगी। जिसमें 14 वर्षीय सरला पुत्री अनिल कुमार की आंख में गम्भीर चोट लग गयी। किशोर के परिजन उसको लेकर सोमवार की सुबह एसएसपी अजयकुमार पाण्डे के समीप पहुची, जहां से शिकायत प्रकोष्ट में अभियोग दर्ज कराने के बाद किशोरी का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। घायल सरला की माने तो उसकी चाचाी मनोज पत्नी दिलीप ने उसे कमरे में बन्द कर जमकर मारपीट की।