Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पथवारी माता मंदिर पर हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति

पथवारी माता मंदिर पर हवन यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुति

सिकंदराराऊ। नवरात्र का समापन रविवार को नवमी पूजन से किया गया। जहां घर -घर में कन्याओं का पूजन किया गया। वहीं कन्याओं को उपहार भेंट किए गए। वहीं मां के मंदिरों में भक्तों की लाइनें लगी रही। नवरात्र में अष्टमी और नवमी का पूजन कन्या पूजन से पूर्ण होता है। रविवार को घर-घर में पूजन किया गया। जहां हलवा, पूड़ी का भोग लगाया गया। वहीं देवी मंदिरों में मां के पूजन को दिन निकलते ही भक्तों की लाइनें लग गयी। मां के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। सभी भक्तों ने मां का पूजन सुपारी, पान, नारियल, चुनरी, श्रृंगार से किया। दिन भर मंदिर में भक्तों की लाइनें लगी रही। भक्तों की सुरक्षा में पुलिस बल तैनात रहा। नवरात्रों के अंतिम दिन अखंड सौभाग्य की रक्षक जीवनदायिनी मां गौरा की घर घर में पूजा अर्चना की गई । सुबह से ही छोटे-छोटे बाल स्वरूपा कन्या लांगरा घर घर में जिमाए गए । वहीं सायं काल देवी मंदिरों पर दुर्गा हवन यज्ञ ,अनुष्ठानों ,भजन संकीर्तन की त्रिवेणी बहती रही। सिद्ध पीठ पथवारी माता मंदिर पर पुजारी जगदीश कश्यप द्वारा मां ब्रजेश्वरी का बहुत ही सुंदर मनोहारी नयनाभिराम श्रृंगार दर्शन, फूल बंगला, सजाया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एटा पीएसी कमांडेंट आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा ने माता रानी की विशेष पूजा अर्चना की। यज्ञ में धर्माचार्य पंडित सुभाष दीक्षित द्वारा विधि विधान के अनुसार दुर्गा यज्ञ संपन्न कराया। जिसमें यजमान धर्मेंद्र शर्मा, महेश शर्मा ,वीरेंद्र लाला ,चेतन शर्मा ,बबलू सिसोदिया, शरद शर्मा ,अशोक उपाध्याय सोनू ,दीपक शर्मा ,विश्वजीत वर्मा, प्रिंस वर्मा, राकेश यादव आदि प्रबुद्ध जनों ने दुर्गा मां हवन में क्षेत्र की खुशहाली ,उन्नति ,तरक्की, अमन चैन, भाईचारा, वैश्विक महामारी प्राकृतिक आपदा से हर प्राणजीवन की रक्षा करने की कामना प्रार्थना की गई। संध्याकालीन महा आरती उपरांत सामूहिक कन्या पूजन कर चना हलवा व खीर पूरी का प्रसाद वितरण किया गया।