Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्य विकास अधिकारी ने छतैनी गांव पहुंचकर स्वच्छता भारत मिशन के तहत झाडू लगाकर किया श्रमदान

मुख्य विकास अधिकारी ने छतैनी गांव पहुंचकर स्वच्छता भारत मिशन के तहत झाडू लगाकर किया श्रमदान

कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखला के अन्तर्गत 11 से 17 अप्रैल के बीच आइकोनिक सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी के चलते आज मुख्य विकस अधिकारी सौम्या पाण्डेय व जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण ने मलासा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम छतैनी में पहुंचकर वहां पर स्वच्छता अभियान के तहत झाडू लगाकर श्रमदान किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन पहुंचकर जायजा लिया तथा पंचायत भवन को सक्रिय किये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये। इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने गांव का भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के बेहतर साफ सफाई पर ग्राम प्रधान अब्दुल हमीद को बधाई दी। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणजनों से कहा कि गांव में बनाये गये ‘‘नाडेप कम्पोस्ट पिट‘‘ में अलग-अलग गीला कूड़ा एवं सूखा कूड़ा डाले जिससे की गांव में गन्दगी न रहे। उन्होंने कहा कि गांव साफ सुथरा रहेगा तो आप लोग बीमार नही होगे। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव के कूड़ा एकत्र करने वाले कर्मचारी को निर्देश दिये कि गांव मंे प्रतिदिन सुबह गांव का भ्रमण कर, कूड़ा एकत्र कर उचित जगह पर डाले, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये, मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गांव के तालाबों की साफ सफाई कराकर सौन्दर्रीकरण कराया जायेगा, बच्चों के लिए खेल के मैदान बनाये जाने हेतु प्रयास किया जायेगा। वहीं गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाये गये उत्पादों को गांव में बेचने हेतु उचित स्थान का चयन करने तथा उनका उत्पाद आसानी के साथ लोगों तक पहुंच सके इसकी भी व्यवस्था की जायेगी। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने छतैनी गांव के प्राइमरी स्कूल में पहुंचकर स्कूल के बच्चों से वार्ता की और वहां की स्थितियों का जायजा लिया। विद्यालय में सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये, जैसा की विविद है कि छतैनी गांव को ‘‘क्लीन एवं ग्रीन‘‘ विलेज के तहत प्रदेश स्तर पर सबसे स्वच्छ गांव चुना गया है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने आंगाबाड़ी केन्द्र का भी जायजा लिया, जहां पर उन्होंने बच्चों का वजन व लम्बाई चेक कराकर उन्हें सुपोषण युक्त आहार दिये जाने की बात कही। इस मौके पर अधिकारीगण व कर्मचारी, ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।