Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत करें आवेदन

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत करें आवेदन

कानपुर देहात। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के इच्छुक युवक/ युवतियों को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने हेतु ऋण प्राप्त करनें के लिये आवेदन पत्र खादी आयोग की बेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। साइट पर आवेदन पत्र भरने के उपरान्त निम्नलिखित प्रपत्र भी अपलोड करना आवश्यक है। उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान ने देते हुए बताया कि वेबसाईट पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों को ही स्कोर कार्ड एवं डाक्यूमेंट वैरीफिकेशन के आधार पर बैंक शाखाओं को अग्रसारित किये जायेंगे।
अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में श्री हिमांशु भट्ट 9453256628, से कार्यालय दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है। इसमें आधार कार्ड, फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्र का हैे तो प्रधान का जनसंख्या प्रमाण पत्र। शिक्षा प्रमाण पत्र, यदि किसी आरक्षण वर्ग से हो तो जाति प्रमाण पत्र। रू0 10-00 के स्टाम्प पेपर पर प्रस्तावित कार्य हेतु किसी वित्तीय संस्थान से इसके पूर्व ऋण प्राप्त नही किया है एवं डिफाल्टर न होने विषयक शपथ पत्र। कार्य स्थल निजी होने का प्रमाण अथवा 10 वर्ष की किरायेदारी का अनुबन्ध पत्र। बैंक पासबुक की फोटोकापी जिसमें बैंक शाखा का नाम एकाउण्ट नं0 एवं आईएफएससी कोड का स्पष्ट उल्लेख हो।