Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डॉ0 आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन

डॉ0 आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन

कानपुरः अवनीश सिंह चौहान। डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में डॉ0 आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब के जीवन पर आधारित एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें कलेक्ट्रेट परिवार के सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब के मूल मंत्रों को अपने जीवन में चरित्रार्थ करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए अपने कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करना चाहिए। बाबा साहब ने सभी लोगों को समानता का अधिकार देने के उद्देश्य से संविधान को लिखा है। सभी लोगों को अपने जीवन में उनके विचारों को चरित्रार्थ करना चाहिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व दयानंद प्रसाद, अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं कलेक्ट्रेट परिवार के लोग उपस्थित रहे।