Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ई रिक्शा नाले में गिरा,सवारियां घायल

ई रिक्शा नाले में गिरा,सवारियां घायल

हाथरस। शहर के तालाब चौराहा ओवरब्रिज के नीचे खुले नाले में सवारियों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा गिर गया जिससे हड़कंप मच गया। तत्काल स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सवारियों को नाले से निकाला। उसके बाद नाले में पड़े ई रिक्शा को भी रस्सी की सहायता से बाहर निकाला।सदर कोतवाली क्षेत्र के तालाब चौराहा ओवरब्रिज के नीचे सेतु निगम द्वारा एक तरफ तो रोड बनवा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ का रोड नहीं बनवाया गया है और रोड के साइड काफी गहरे नाले को खुला छोड़ दिया गया है। जिस पर अक्सर कर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार इस खुले नाले में बाइक सवार गिर गए हैं। ताजा मामला देर रात का है जब एक ई रिक्शा कुछ सवारियों को लेकर बस स्टैंड की तरफ जा रहा था और जब वह तालाब चौराहे पर स्थित ओवरब्रिज के नीचे पहुंचा तो नाले के किनारे की रोड एकदम बैठ गई और ई रिक्शा सवारियों सहित नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल बचाव करते हुए सवारियों को नाले से निकाला गया और ई रिक्शा को भी नाले में से निकाला। अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन और सेतु निगम के अधिकारी इस तरफ कब ध्यान देते हैं और इस रोड को बनवा कर नाले को पाटते हैं।