Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में छह शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवस में छह शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

सदर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीएम व एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। तहसील सदर के सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी व प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस केे दौरान 49 शिकायतें प्राप्त हुए। जिनमें से छह शिकायतांे का मौके पर ही निस्तारण कर शिकायतकर्ताओं को राहत प्रदान की गई।सम्पूूर्ण समाधान दिवस के दौरान नगर निगम क्षेत्र, अवैध कब्जों, पैमाइश कराये जाने, राशन, आवास उपलब्ध कराने, विद्युत समस्या से जुड़ी हुयी शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुयी। भूमि विवाद तथा अवैध कब्जों की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमिहीनों के पट्टों पर अवैध कब्जा व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालोें के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही की जाये। भूमि विवाद सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण राजस्व व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया जाये। एक बार कब्जा हटवाने के बाद दोबारा कब्जा करने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराकर कठोर कार्यवाही की जाए।
उन्होने अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को भी समयबद्धता व गुणवत्तापूर्वक निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिकायत यदि आपसे सम्बन्धित नही है तो 24 घण्टों में वापस की जाए, उसेे अनावश्यक अपने पोर्टल पर लम्बित न रखंे, ऐसा होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर मनोज सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश कुमार प्रेमी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला पूर्ति अधिकारी स्वीटी सिंह, प्रभागीय निदेशक वानिकी वीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद, परियोजना निदेशक, तहसीलदार रवि सोनकर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेें।