Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को किया जागरूक

स्कूल चलो अभियान के तहत अभिभावकों को किया जागरूक

सिकंदराराऊ ।सर्व शिक्षा एवं स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत संविलियन विद्यालय नगला शीशगर नगर क्षेत्र सिकंदराराऊ की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका यासमीन फातिमा ने मोहल्ला मटकोटा ऊंची गली में जाकर डोर टू डोर संपर्क करते हुए लोगों को बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जागरूक किया ।उन्होंने अभिभावकों को एकत्रित कर के स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत बच्चों को अधिक से अधिक स्कूल में प्रवेश कराने एवं सरकार से बच्चों को मिलने वाली अनेक सुविधाओं के बारे में बताया और जागरूक करते हुए कहा कि हमारे स्कूल के बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं निशुल्क ड्रेस, बैग, जूते मोजे आदि सामान के लिए अभिभावकों के खाते में धन आता है और सभी छात्र छात्राओं के लिए मिड-डे-मील ही दिया जाता है। यासमीन फातिमा ने कहा कि शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढी़ है । 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे जो विद्यालय में नहीं जाते हैं या ऐसे छात्र जिनका विद्यालय में नामांकन हुआ था, किसी कारणवश घर बैठ जाते हैं। उनको स्कूल में भेजना व नवीन प्रवेश कराने पर सहयोग की अपील की गई।