Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शियाओं के पहले इमाम हजरत अली की याद में निकला जुलूस,अली की कुर्बानी को याद कर नम हुई आंखे

शियाओं के पहले इमाम हजरत अली की याद में निकला जुलूस,अली की कुर्बानी को याद कर नम हुई आंखे

ऊंचाहार/ रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पूरी दुनिया को प्यार और शालीनता का पैगाम देने वाले शिया समुदाय के पहले इमाम हजरत अली की शहादत दिवस पर शनिवार की रात जुलूस निकाला गया और उनकी कुर्बानी को याद करके नमन किया गया।ऊंचाहार कस्बे में इस अवसर पर जुलूस शुरू होने से पहले शहादत को याद करते हुए असगर मुस्तफाबाफी ने अपनी तकरीर में कहा कि रमजान के महीने में मौला नमाज पढ़कर पहली रकअत का सजदा कर रहे हजरत अली के गर्दन पर जहर से बुझी हुई तलवार ने मेरे इमाम को मुझसे छीन लिया था, किंतु उनका पैगाम अमर हो गया है। आज दुनिया हजरत अली को नमन करती है ,जबकि उनके कातिल अब्दुर्रहमान को इब्ने मुलजिम पर लानत भेजती हैै। जुलूस का आगाज अमानत हुसैन के इमामबाड़े से हुआ। जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ कर्बला तक पहुंचा। पूरे रास्ते में प्रकाश की व्यवस्था की गई थी। जुलूस में शामिल लोग पूरे रास्ते हजरत अली को याद करते रहे। उनकी याद में हर किसी की आंखे नम थी। इस दौरान सुरक्षा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।इस आयोजन में असद हुसैन ,ओवैश नकवी , हसनैन नकवी , शाज़ू नकवी , सरवर हुसैन के अलावा डा. अजहर अब्बास नकवी , नाजिर हैदर , अर्श नकवी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।